Bemetara Road Accident : बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
Bemetara Road Accident : हादसे में तीन की मौत
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई यह घटना रविवार शाम की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक के बाद एक पांच वाहनों से जा टकराई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा, एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
READ MORE : Special Educator Recruitment 2025 : पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जारी, दावा-आपत्ति के लिए अंतिम मौका कल…
फरार आरोपी के घर और गाड़ी में तोड़फोड़
दुर्घटना के बाद कार चालक, जो एक स्थानीय व्यापारी बताया जा रहा है, कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे से गुस्साए मृतकों और घायलों के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी व्यापारी के घर के बाहर हंगामा किया और उसके घर एवं कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
READ MORE : Chhath Puja 2025 Day 3 : आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानें पूरी विधि और महत्व…
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।










