Indian Overseas Bank : ग्वालियर। महाराजपुरा पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक की दीनदयाल नगर शाखा में नकली सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई बैंक मैनेजर के परिवाद पर कोर्ट के आदेश के बाद की गई है।
पुलिस के अनुसार, पूनम सिरोलिया और जय सिंह अटल ने बैंक में सोना गिरवी रखकर ₹2,14,800 का गोल्ड लोन लिया था। लेकिन ब्याज और मूलधन नहीं चुकाने पर बैंक को शक हुआ। जांच में सामने आया कि गिरवी रखा गया सोना नकली था, जिस पर मोटी सोने की परत चढ़ाकर और 22% हॉलमार्क लगाकर उसे असली दिखाया गया था।
बैंक मैनेजर अजय कुमार ने पहले एसपी और महाराजपुरा थाने में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पूनम सिरोलिया, बैंक के तत्कालीन कुछ कर्मचारियों और बीपी ज्वैलर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मामला 30 सितंबर 2020 से 23 नवंबर 2022 के बीच का बताया जा रहा है। बैंक के अनुसार, ब्याज सहित यह राशि अब ढाई लाख रुपये से अधिक हो चुकी है।
एएसपी अनु बैनीवाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।










