नई दिल्ली |
भारत में डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ा है। गूगल मैप्स के वर्चस्व को चुनौती देने वाला स्वदेशी नेविगेशन ऐप Mappls अब चर्चा में है। आईटी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इसके फीचर्स की तारीफ करते हुए लोगों से इसे इस्तेमाल करने की अपील की है।
अमेरिका से लौटकर बनाया भारत का मैप
Mappls ऐप की पेरेंट कंपनी MapmyIndia के को-फाउंडर राकेश वर्मा और उनकी पत्नी ने अमेरिका में बेहतरीन करियर को छोड़कर 1990 के दशक में भारत लौटने का फैसला किया। राकेश वर्मा जहां जनरल मोटर्स में काम करते थे, वहीं उनकी पत्नी IBM में थीं। 1995 में उन्होंने डिजिटल मैपिंग के क्षेत्र में काम शुरू किया – गूगल मैप्स से पूरे 10 साल पहले।
 गूगल से अलग क्या है?
- 
100% स्वदेशी टेक्नोलॉजी और डेटा 
- 
यूज़र्स का डेटा विज्ञापनों के लिए नहीं बेचा जाता 
- 
लोकल सर्वर पर सुरक्षित डेटा स्टोरेज 
- 
रेड लाइट-ग्रीन लाइट जैसे ट्रैफिक फीचर्स 
वर्मा का कहना है कि गूगल के इकोसिस्टम की मोनॉपॉली सबसे बड़ी चुनौती है। हर स्मार्टफोन में पहले से मौजूद Google Maps की वजह से Mappls को बराबरी का मौका नहीं मिल पाता।
फीचर फोन्स और WhatsApp में भी आएगा Mappls?
Mappls अब स्मार्टफोन्स के अलावा फीचर फोन्स में भी आने वाला है, जिससे ग्रामीण इलाकों में भी इसका फायदा मिल सकेगा।
राकेश वर्मा चाहते हैं कि जैसे WhatsApp में लोकेशन शेयरिंग के लिए Google Maps डिफॉल्ट होता है, उसी तरह यूजर्स को Mappls चुनने का विकल्प भी मिलना चाहिए।
पहले से 80% कारों में मौजूद है MapmyIndia
बहुत कम लोग जानते हैं कि MapmyIndia का सॉफ्टवेयर पहले से ही देश की 80% कनेक्टेड कारों में इनबिल्ट है। कंपनी ने ऑटोमोटिव सेक्टर में पहले ही मजबूत पकड़ बना ली है। अब मोबाइल ऐप के ज़रिए आम लोगों तक सीधी पहुंच बनाने की कोशिश है।
 📈 सरकार से मदद की उम्मीद 📈 सरकार से मदद की उम्मीद
MapmyIndia के फाउंडर का कहना है कि अगर सरकार चाहें तो PLI स्कीम के तहत स्मार्टफोन कंपनियों को Mappls को एक वैकल्पिक ऐप के तौर पर प्री-लोड करने का निर्देश दे सकती है।
नीति में बदलाव के बाद मिली रफ्तार
साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नेविगेशन पॉलिसी में बदलाव हुआ और 2021 में MapmyIndia का IPO आया। कंपनी अब भारत की एक लिस्टेड और भरोसेमंद डिजिटल नेविगेशन कंपनी बन चुकी है।
IT मंत्री की अपील: “ट्राई करें Mappls”
अश्विनी वैष्णव ने कहा,अब वक्त है कि देशवासी भी स्वदेशी डिजिटल विकल्पों को अपनाएं और डिजिटल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम उठाएं।
Mappls ऐप डाउनलोड करें और अनुभव करें एक देसी डिजिटल क्रांति



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                