नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन आते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर सेल और डिस्काउंट की बाढ़ आ जाती है। ग्राहकों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स देती हैं। लेकिन इसी दौरान साइबर अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं और लोगों को भारी छूट व फ्री गिफ्ट्स का लालच देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्कैमर्स नकली वेबसाइट्स और फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए लोगों से ठगी करते हैं। कई बार ग्राहकों को SMS या ईमेल पर ऐसे लिंक भेजे जाते हैं जो बिल्कुल असली वेबसाइट जैसे लगते हैं। उन पर क्लिक करते ही व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है या फिर ऑनलाइन पेमेंट करवा कर सामान डिलीवर ही नहीं किया जाता।
स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स
-
हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही खरीदारी करें।
-
अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें।
-
पेमेंट से पहले वेबसाइट का https:// सिक्योरिटी सर्टिफिकेट जरूर देखें।
-
बहुत ज्यादा डिस्काउंट या फ्री गिफ्ट वाले ऑफर्स से सतर्क रहें।
-
डिलीवरी की जानकारी सिर्फ कंपनी के ऐप या वेबसाइट से ही लें।
-
UPI पिन, बैंक डिटेल या OTP किसी से भी शेयर न करें।
एक्सपर्ट्स यह भी सलाह देते हैं कि पब्लिक वाई-फाई से ऑनलाइन शॉपिंग न करें। सुरक्षित लेनदेन के लिए सिक्योर पेमेंट गेटवे या प्रीपेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें।
त्योहारों की खरीदारी सभी के लिए खास होती है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है। ऐसे में समझदारी और सावधानी ही आपको ऑनलाइन ठगी से बचा सकती है।










